जब लोहा अपने आसपास अम्ल, आद्रता आदि के सम्पर्क में आता है तो इस पर कुछ समय पश्चात लालिमायुक्त भूरे रंग की परत चढ़ जाती है | इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते है | संक्षारण से बचाने के लिए लोहे की वस्तुओं पर पेंट किया जाता है ताकि वह लम्बे समय तक सुरख्शित रहे|