BPSC की शुरुआत कब हुई?

    11002850 VIEW 0 0

  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)  आयोग की स्थापना भारत सरकार अधिनियम, 1935 के सेक्शन 261, सब सेक्शन- (1) के अनुसार 1 अप्रैल 1949 को की गई थी। 1 मार्च 1951 को यह रांची से पटना स्थानांतरित कर दिया गया था। तब से लेकर अब तक यह आयोग पटना से प्रभावी रूप से राज्य को अपनी सेवाऐं दे रहा है। भारतीय संविधान (अनुच्छेद 315 से लेकर 323 तक ) संघ एवं राज्यों को लोक सेवा आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान करता है। अतः यह आयोग एक संवैधानिक संस्था है। जिसे बिहार लोक सेवा आयोग ( सेवाओं की शर्तें) नियमन, 1960 द्वारा नियंत्रित एवं संचालित किया जाता है।