कितनी बार बीपीएससी परीक्षा दे सकते हैं ?

    11008156 VIEW 0 0

बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्णय लिया है कि BPSC, BTSC और BSSC परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब तीन बार के बदले 5 बार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. आसान भाषा में कहा जाए तो पहले छात्र मात्र तीन बार BPSC Exam में शामिल हो पाते थे लेकिन अब दो बार एक्स्ट्रा उनको मौका दिया जाएगा. हालांकि ये नियम सभी के लिए नहीं है.

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया गया है. बिहार सरकार में पहले से काम कर रहे कर्मचारी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC), बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन BTSC या बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन BSSC के किसी परीक्षा में 5 बार शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए एग्जाम देने के लिए मिलने वाले मौकों की संख्या को बढ़ा दिया गया है |