हमें अवश्य ही अपनी जीवन-शैली में 3R की संकल्पना पर ध्यान देना होगा एवं लागू करना होगा। ये तीन R है कम उपयोग (Reduce) पुनः चक्रण (Recycle) पुन: उपयोग (Reuse) इसके आलावा भी कुछ महत्त्वपूर्ण परिवर्तन लाने की आवश्यकता है जो निम्न हैं CNG का प्रयोग CFLs का प्रयोग। सौर ऊर्जा का प्रयोग जानवरों की त्वचा, बाल एवं सींग से बनी वस्तुओं का बहिष्कार पॉलिथीन के स्थान पर जूट, कपड़े के बैग का इस्तेमाल वृक्षारोपण पर बल देना इत्यादि।