सॉफ्टवेयर


सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर  में कंप्यूटर सिस्टम के संचालन से जुड़े कार्यक्रमों, प्रक्रियाओं और दिनचर्या का पूरा सेट शामिल होता है। निर्देशों का एक समूह जो किसी कार्य को करने के लिए कंप्यूटर के हार्डवेयर को निर्देशित करता है, प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम कहलाता है |

सॉफ्टवेयर को मुख्य रूप से दो प्रकारों में बांटा गया है लेकिन सॉफ्टवेयर की श्रेणियां चार हैं:

सिस्टम सॉफ्टवेयर: सिस्टम सॉफ्टवेयर उन्हें कहा जाता हैं. जो कंप्यूटर हार्डवेयर को प्रबंधन(Manage) और नियंत्रण(Control) करता हैं. इन्हीं की वजह से Application Software कंप्यूहटर पर run कर पाते हैं | सिस्टम सॉफ्टवेयर का बेस्ट उदाहरण ऑपरेटिंग सिस्टम है यानी की windows जिसे आप अपने कंप्यूटर पर इस्तेामाल करते है  यह आपके पुरे कंप्यूटर को भी मैनेज करता है. साथ ही यह system और user के बीच एक इंटरफ़ेस का काम भी करता है।

अगर सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण की बात करे. तो इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम (Window, Android, Lunix), BIOS, Drivers (Bluetooth, WLAN, Audio) आदि. इनके कुछ प्रमुख उदाहरण है |

एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर:  एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसे लोगों को एक निश्चित प्रकार के कार्य करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जैसे- कोई पाठ्य दस्तावेज़ बनाने के लिए Word Processing Program का यूज़ किया जाता है, Video/Audio चलाने के लिए Media Player का.| क्योंकि ये सभी प्रोग्राम किसी खास काम को करने में उपयोग की जाती है | इसी तरह अलग-अलग तरह के टास्क को पूरा करने के लिए और भी बहुत तरह के सॉफ्टवेयर होते है जिसका सम्बन्ध डायरेक्ट यूजर के साथ होता है |

 

सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रकार

ऑपरेटिंग सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम छोटे रूप मे इसे OS कहते है, एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्यूटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोक्ता (Users) तथा कम्प्यूटर सिस्टम के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है. यह हमारे निर्देशो को कम्प्यूटर को समझाता है.ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता है |

सिंपल शब्दों में कहे, तो ऑपरेटिंग सिस्ट म ही वह जरिया है. जिसकी मदद से हम अपनी बातों को कंप्यूटर हार्डवेयर तक पहुचाते हैं. कंप्यूटर में सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम को ही स्थापित (install) किया जाता है. कुछ ऑपरेटिंग सिस्टोम का नाम  Windows, Linux, Mac OS आदि है |

डिवाइस ड्राइवर: ड्राइवर की मदद से ही, कंप्यूटर से सभी जुड़े घटक (connected components) और external add-ons अपने काम को आसानी से कर पाते हैं | माउस, कीबोर्ड, साउंडकार्ड, डिस्प्ले कार्ड, नेटवर्क कार्ड, प्रिंटर आदि। कुछ ऐसे उपकरणों के नाम है |  ड्राइवर्स की सहायता से , ऑपरेटिंग सिस्टम काम करते है।