$$F{e_2}{O_3} + 2Al \to A{l_2}{O_3} + 2Fe$$
a. सीसा अपचयित हो रहा है।
b. कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
c. कार्बन उपचयित हो रहा है।
d. लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
i. (a) एवं (b)
ii. (a) एवं (c)
iii. (a), (b) एवं (c)
iv. सभी
उत्तर: (i) (a) एवं (b)
$$F{e_2}{O_3} + 2Al \to A{l_2}{O_3} + 2Fe$$
a. संयोजन अभिक्रिया
b. द्विविस्थापन अभिक्रिया
c. वियोजन अभिक्रिया।
d. विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर: (d) विस्थापन अभिक्रिया
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(B). क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(C). कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(D). आयरन लवण एवं जल बनता है।
उत्तर: (A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
यदि समीकरण में तीर के निशान के बाईं (अभिकारक) और दाईं (उत्पाद) ओर के तत्वों के परमाणुओं की संख्या समान हो तो उसे संतुलित रासायनिक समीकरण कहते है | रासायनिक अभिक्रिया के पहले एवं उसके पश्चात प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान रहती है इसलिए समीकरण को संतुलित करना आवश्यक है|
HYPER ERA PVT.LTD | TERMS & CONDITIONS